भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन गिरावट के साथ बंद हुआ है. बाजार में बिकवाली देखने को मिली है. आज बैंक निफ्टी रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद फिसल गया. आईटी शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. रियल्टी, मेटल शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा. कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 389.01 अंक यानी 0.62 फीसदी की गिरावट के साथ 62,181.67 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 112.70 अंक यानी 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 18,496.60 के स्तर पर बंद हुआ.
स्नैपडील ने आईपीओ लाने की योजना टाली
सॉफ्टबैंक बैक्ड ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील (Snapdeal) ने बाजार में कमजोर स्थितियों को देखते हुए अपना आईपीओ लाने की योजना स्थगित कर दी है. स्नैपडील आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करने वाली थी और 3 करोड़ से अधिक शेयरों की बिक्री पेशकश करने वाली थी. आईपीओ को स्थगित करने के बाद अभी उसने इसके लिए कोई नई समयसीमा तय नहीं की है.
एसईजेड के आईटी कर्मचारियों को 2023 तक घर से काम करने की अनुमति
वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को स्पेशल इकोनॉमिक जोन यानी एसईजेड में काम करने वाले आईटी कर्मचारियों को दिसंबर, 2023 तक पूरी तरह घर से (Work From Home) या एसईजेड के बाहर किसी भी स्थान से काम करने की अनुमति दे दी है. सरकार ने एसईजेड में मौजूद आईटी कर्मचारियों को 31 दिसंबर 2023 तक कुछ शर्तों के साथ घर से काम करने की अनुमति देने के लिए एसईजेड के नियमों में संशोधन किया है.
शुक्रवार के कारोबार में HCL Technologies, Tech Mahindra, Infosys, Wipro और Hindalco Industries निफ्टी के टॉप लूजर हैं. वहीं Nestle India, Sun Pharma, Dr Reddy’s Laboratories, Titan Company और Eicher Motors निफ्टी के टॉप गेनर हैं.
गुरुवार को हरे निशान पर बंद हुए थे बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में, गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 160 अंक की बढ़त के साथ 62,570.68 अंक पर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 48.85 अंक की तेजी के साथ 18,609.35 अंक पर बंद हुआ था.