Home राष्ट्रीय सीजन में महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक, चेक करें...

सीजन में महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक, चेक करें भाव

44
0

वेडिंग सीजन में लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से सोने और चांदी के गहनों की खरीदारी कर रहे हैं. अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने (Gold Price) और चांदी (Silver Price) की कीमतों में उछाल आया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोने की कीमत में 227 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमत में आज 1,166 रुपये का उछाल आया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है.

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 227 रुपये बढ़कर 54,386 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 54,159 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी की कीमत भी 1,166 रुपये बढ़कर 67,270 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

सोना वायदा कीमतों में 220 रुपये तक की तेजी
मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 220 रुपये बढ़कर 54,070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2023 में आपूर्ति वाले कॉन्ट्रैक्ट का भाव 220 रुपये यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 534,070 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इसमें 16,562 लॉट का कारोबार हुआ. मार्केट एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई.

एक मिस्ड कॉल के जरिए लगा सकेंगे सोने के रेट का पता
गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

FY23 के पहले 7 महीने में सोने का आयात 17% घटकर 24 अरब डॉलर पर
वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश का सोने का आयात चालू वित्त वर्ष के पहले सात माह (अप्रैल-अक्टूबर) में 17.38 फीसदी घटकर 24 अरब डॉलर रह गया. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में सोने का आयात 29 अरब डॉलर रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here