एक्सिस बैंक ने अपनी बल्क फिक्स्ड डिपॉजिट (Axis Bank FD Rate) की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. बढ़ी हुई ब्याज दरें आज यानी 5 दिसंबर से लागू हो गई हैं. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने 5 करोड़ से लेकर 10 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ाई (FD Rate Hike) हैं. अब बैंक 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 4.65 से 6.30 फीसदी तक ब्याज देगा.
5 करोड़ से 10 करोड़ से कम की 7 दिनों से 14 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर बैंक अब 4.65% ब्याज देगा. 15 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व वाली एफडी पर 5 फीसदी ब्याज मिलेगा. 46 दिनों से 6 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.00 फीसदी की वार्षिक दर से ब्याज मिलेगा. 6 महीने से 9 महीने में परिपक्व होनी वाली जमाराशि पर 6.35 फीसदी ब्याज अब बैंक देगा.
अब इतना मिलेगा ब्याज
एक्सिस बैंक 9 महीने से 1 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.40 तो 1 साल से 13 महीने में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.00 फीसदी की दर से ग्राहकों को ब्याज मिलेगा. 13 महीने से 3 साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर बैंक अब 6.80 फीसदी वार्षिक की दर से ब्याज देगा. 3 साल से 10 साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.30 फीसदी ब्याज ग्राहकों को मिलेगा.
नॉन कॉलेबल एफडी का ब्याज भी बढ़ा
एक्सिस बैंक ने नॉन कॉलेबल एफडी की ब्याज दरों में संशोधन किया है. नॉन कॉलेबल एफडी वो एफडी होती हैं, जिन्हें मैच्योरिटी से पहले तुड़वाया नहीं जा सकता. 2 करोड़ से लेकर 5 करोड़ से कम रुपये की 30 दिनों से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर अब 5.00 फीसदी की दर से ब्याज देगा. 46 दिनों से 3 महीने में परिपक्व होने वाली एफडी पर 6.00 फीसदी तो 3 महीने से 6 महीने में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.30 फीसदी ब्याज अब मिलेगा. 6 महीने से 9 महीने में परिपक्व होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर अब ग्राहकों को 6.55 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
एक्सिस बैंक ने 9 महीने से 1 साल की अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.80 फीसदी की दर से ब्याज देने की घोषणा की है. इसी तरह 1 वर्ष से 1 वर्ष 5 दिन से कम अवधि में मैच्योर होने वाली एफडी पर 7.20 फीसदी, 1 साल 5 दिन से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर बैंक 7 फीसदी और 3 साल से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.80 फीसदी ब्याज मिलेगा.