Home स्वास्थ्य जरूरतमंद लोगों के लिए दस एम्बुलेंस को हरी झंडी।

जरूरतमंद लोगों के लिए दस एम्बुलेंस को हरी झंडी।

282
0

रायपुर, प्रदेश के श्रम मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर के मिनी स्टेडियम से दस एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रवाना किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि जिला वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या कराने के लिये जिला स्तरीय राज्योत्सव के अवसर पर जिले के 10 स्वास्थ्य केन्द्रों को एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री राजवाड़े ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा की बेहतरी के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास की राशि से दस एम्बुलेंस खरीदी गई है, जिसे जिला अस्पताल बैकुण्ठपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना, मनेन्द्रगढ़, सोनहत, खडगवां एवं जनकपुर तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पोंडी बचरा, सलका, कोटाडोल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी को दिया जा रहा है। श्री राजवाड़े ने कहा कि जिले में निर्धारित संख्या में एंबुलेंस नहीं होने के कारण जरूरतमंद लोगों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र आने-जाने में परेशानी होती थी। अब उन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंन्द्र आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। जिले में एक साथ 10 एम्बुलेंस प्रारंभ होने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने श्रम मंत्री श्री राजवाडे़ को धन्यवाद ज्ञापित किया और जिले के लिए इसे स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि बताया। इस मौके पर मनेन्द्रगढ विधायक श्यामबिहारी जायसवाल सहित जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here