Home राष्ट्रीय देश की आंतरिक सुरक्षा पर गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे IB अधिकारियों...

देश की आंतरिक सुरक्षा पर गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे IB अधिकारियों के साथ अहम बैठक, जानें लेटेस्ट अपडेट

39
0

देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर गृहमंत्री अमित शाह आज यानी बुधवार को देशभर के आईबी अधिकारियों के साथ अहम बैठक करने जा रहे हैं. यह बैठक आईबी मुख्यालय में होनी है, जिसमें अमित शाह भारत की आंतरिक सुरक्षा और काउंटर टेरेरिज्म से जुड़े मुद्दों पर देशभर के खुफिया एजेंसी अधिकारियों से संवाद करने वाले हैं.

यह पिछले एक महीने में भारत की आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने के सिलसिले में गृहमंत्री की तीसरी महत्वपूर्ण बैठक है. पहली बैठक 18 से 21 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय इंटरपोल सम्मेलन में हुई थी और दूसरी 27 अक्टूबर को देश के सारे प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ आंतरिक सुरक्षा को लेकर हुई थी जिसे चिंतन शिविर के रूप में जाना गया था.

बता दें कि 18 से 21अक्टूबर तक होने वाली इंटरपोल महासभा को 25 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटित किया गया था. इस महासभा में 195 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. पिछली बार यह महासभा 1997 में हुई थी. इस समारोह का समापन गृहमंत्री अमित शाह के संबोधन से हुआ था. कार्यक्रम में कुख्यात अपराधियों को ट्रैक करने से लेकर नार्को-टेरिरिज्म, भ्रष्टाचार, साइबर अपराध, ड्रग सिंडिकेट, फ्रॉड, लापता व्यक्तियों को ढूंढने और आतंकवाद के आपराधिक पैटर्न पर चर्चा हुई थी ताकि भविष्य में अपराधी के खिलाफ जांच करना आसान हो जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here