Home स्वास्थ्य महाराष्ट्र मण्डल में स्वास्थ्य सुरक्षा सम्वाद ; व्यक्ति 35 वर्ष से ऊपर...

महाराष्ट्र मण्डल में स्वास्थ्य सुरक्षा सम्वाद ; व्यक्ति 35 वर्ष से ऊपर प्रत्येक 3 माह में परीक्षण करायें।

347
0

रायपुर, महाराष्ट मण्डल द्वारा संचालित दिव्यांग बालिका विकास गृह में हार्ट अटैक से कैसे बचें, इस विषय पर सम्वाद कार्यक्रम में प्रसिद्ध सर्जन डॉ सन्दीप श्रीवास्तव, डायरेक्टर, मेदांता हॉस्पिटल, इंदौर ने लोगों को जीवन शैली में थोडा बदलाव कर के अटैक से बचने की सलाह दी है, उन्होंने कहा कि ज्यादा तेल मिर्च का प्रयोग न करे, धूम्रपान ड्रिंक को से भी बचना चाहिए। उन्होंने व्यक्ति को तनाव को प्रबंधन करने की जरूरत बताई बताते हुए ज़िंदगी को बचाने व्यायाम की जरूरत पर भी बल दिया। चिकित्सक ने मार्गदर्शन में कहा कि ज्यादा से ज्यादा पैदल चलें, उन्होंने अलग-अलग उम्र के लोगो के लिये समयबद्ध दिनचर्या को प्राथमिकता से बताया तथा सबेरे ब्रेकफास्ट को लेना जरूरी बताया,। कार्यक्रम मे अध्यक्ष अजय काले, सौ. अनिता नलगुंदद्वार, अनिल कालेले, रविन्द्र ठेंगड़ी, नमिता शेष, आस्था काले, सौ. विशाखा तोफखानेवाले सहित संस्था के सदस्य उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन प्रसन्न निमोणकर ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here