Home राष्ट्रीय आज सोना-चांदी चमके, देखें त्‍योहारों के बाद कितना महंगा हो गया है...

आज सोना-चांदी चमके, देखें त्‍योहारों के बाद कितना महंगा हो गया है गोल्‍ड

40
0

भारतीय वायदा बाजार और अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में आज शुक्रवार, 4 नवंबर को सोने और चांदी के रेट में उछाल आया है. भारतीय वायदा बाजार में सोने का भाव कल गिरावट के साथ बंद हुआ था. लेकिन, आज यह तेजी के साथ खुला है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) आज शुरुआती कारोबार में कल के बंद भाव से 0.31 फीसदी उछलकर ट्रेड कर रहा है. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 0.54 फीसदी चढ़ा है.

आज वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:10 बजे 156 रुपये उछलकर 50,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 50,350 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुला था. खुलने के बाद एक बार यह 50,325 रुपये तक चला गया. लेकिन थोड़ी देर बाद यह कुछ संभला और 50,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी में भी तेजी देखी जा रही है. चांदी का रेट आज 315 रुपये बढ़कर 58,641 रुपये हो गया है. चांदी का भाव 58,444 रुपये पर खुला था. एक बार भाव 57,727 रुपये तक चला गया. लेकिन बाद में भाव गिरकर 58,641 रुपये हो गया.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना चांदी चढ़े
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव आज तेज हैं. चांदी में अच्‍छा-खासा उछाल दर्ज किया गया है. सोने का हाजिर भाव आज 0.35 फीसदी चढ़ककर 1,639.93 डॉलर प्रति औंस हो गया है. वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज 2.35 फीसदी बढ़कर 19.61 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

गुरुवार को टूटा था हाजिर भाव
भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. दस ग्राम सोना सस्ता होकर 50,597 रुपये हो गया. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 402 रुपये गिरकर 50,597 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,999 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 1,244 रुपये की गिरावट के साथ 58,111 रुपये प्रति किग्रा रह गई. पिछले कारोबारी सत्र में यह 56,867 रुपये प्रति किग्रा थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here