Home राष्ट्रीय देश में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी…

देश में तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी…

39
0

ग्लोबल मार्केट में आज कच्चे तेल की कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. ब्रेंट क्रूड शनिवार को 1.19 डॉलर (1.23 फीसदी) घटकर 95.77 डॉलर प्रति बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई 1.18 डॉलर (1.32 फीसदी) 87.90 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है. देश में सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. यहां कई राज्यों में ईंधन की कीमतों में हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है.

हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 0.68 रुपये बढ़कर 95.74 रुपये और डीजल 0.58 रुपये महंगा होकर 81.99 रुपये प्रति लीटर हो गया है. गुजरात में पेट्रोल 0.22 रुपये बढ़कर 96.44 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.23 रुपये उछलकर 92.19 रुपये का हो गया है. उधर, बिहार में पेट्रोल की कीमत में बेहद मामूली तेजी आई है. इसके अलावा महाराष्ट्र और झारखंड पेट्रोल व डीजल सस्ता हुआ है. झारखंड में पेट्रोल 0.63 रुपये सस्ता होकर 100.13 रुपये और 0.62 रुपये गिरकर 94.93 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 90.88 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here