Home राष्ट्रीय PNB ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें, आम नागरिक को मिलेगा 3.50%...

PNB ने एफडी पर बढ़ाई ब्याज दरें, आम नागरिक को मिलेगा 3.50% से 6.10% इंटेरेस्ट वहीं वरिष्ठ नागरिक को 7.80%

26
0

सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता बैंक पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने ₹2 करोड़ से कम की सावधि जमा (FD Rates) पर ब्याज दरों में 75 बीपीएस तक की बढ़ोतरी की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार नई दरें आज 26 अक्टूबर 2022 से प्रभावी हैं. संशोधन के बाद, बैंक अब 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 3.50% से 6.10% तक की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक अब आम जनता को अधिकतम 7%, सीनियर सिटीजन को 7.50% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80% की अधिकतम ब्याज दर दे रहा है. सिटीजंस पीएनबी 80 साल से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए सावधि जमा (एफडी) पर अतिरिक्त 80 बेसिस पॉइंट (BPS) की पेशकश कर रहा है. अतिरिक्त ब्याज दर 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक की सभी अवधियों पर उपलब्ध है.

चेक करें लेटेस्ट FD रेट
— 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर, बैंक ने ब्याज दर को 3.75% से बढ़ाकर 4.50% कर दिया है.
— 180 दिन से 1 वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वालों पर जमाओं ब्याज दर को 5% से बढ़ाकर 5.50% कर दिया है.
— 1 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दर 5.70% से बढ़कर 6.30% हो गई है.
— बैंक ने 600 दिन में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर को बढ़ाकर 6.50% से 7% कर दी है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन को 7.80% की दर से ब्याज मिलेगा.
— 601 दिनों से 2 साल में मैच्योर होने वाली जमाराशियों पर अब 6.30% की ब्याज दर मिलेगी जो पहले 5.70% थी.
— पीएनबी ने 2 से 3 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर ब्याज दरों में 45 बीपीएस की बढ़ोतरी की है यह 5.80% से 6.25% हो गई है.
— 3 से 5 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दरों में 30 बीपीएस की बढ़ोतरी की है.
— बैंक ने 5 से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर ब्याज दर को 5.85% से बढ़ाकर 6.10% कर दिया है.

पीएनबी टैक्स सेवर FD
5 साल से 10 साल तक के टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक अब आम जनता को 6.10%, वरिष्ठ नागरिकों को 6.60% और स्टाफ सदस्यों और सेवानिवृत्त वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.

Whatsapp पर मिलेगी सभी जानकारी
बैंकिंग सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के प्रयास में, पीएनबी ने ग्राहकों और गैर-ग्राहकों दोनों के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से बैंकिंग सेवाएं शुरू की हैं. व्हाट्सएप बैंकिंग सेवा 24×7 एंड्रॉइड और आईओएस-आधारित दोनों मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगी.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here