Home राष्ट्रीय धनतेरस से पहले 50 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी...

धनतेरस से पहले 50 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी में भी नरमी, फटाफट करें खरीदारी

37
0

दीपावली और धनतेरस (Dhanteras) के मौके पर उम्‍मीद की जा रही थी कि सोने का भाव मजबूत होगा. लेकिन, हो इसका उल्‍टा रहा है. त्‍योहारी सीजन में सोने के दाम घटते जा रहे हैं. शुक्रवार 21 अक्‍टूबर को भी सोने का भाव भारतीय वायदा बाजार में गिरा है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी सोने में सुस्‍ती आई है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) आज शुरुआती कारोबार में 0.22 फीसदी गिर गया है. वहीं, चांदी का रेट आज एमसीएक्‍स पर 0.47 फीसदी कमजोर हुआ है.

शुक्रवार को वायदा बाजार में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9:05 बजे 109 रुपये टूटकर 50,034 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 50,069 रुपये पर ओपन हुआ. एक बार यह 50,014 रुपये तक चला गया. बाद में इसमें थोड़ी मजबूती आई और भाव 50,034 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी का भाव भी नरम है. चांदी का रेट आज 264 रुपये घटकर 56,389 रुपये हो गया है.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना गिरा, चांदी उछली
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने के भाव में आज हल्‍की गिरावट आई है. सोने का हाजिर भाव आज 0.08 फीसदी गिरकर 1,626.25 डॉलर प्रति औंस रह गया है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी का भाव आज तेज हुआ है. चांदी का हाजिर भाव आज 1.11 फीसदी बढ़कर 18.62 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है.

सर्राफा बाजार में भी टाउन ट्रेंड
एक दिन पहले गुरुवार को भी भारतीय सर्राफा बाजार में सोने का भाव सस्ता होकर 50,516 रुपये का हो गया. एक किलो चांदी की दरों में मामूली तेजी आई थी. यह 56,451 रुपये प्रति किलो बिकी. गुरुवार को सोना 66 रुपये टूटकर 50,516 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,582 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी की कीमत 101 रुपये की तेजी के साथ 56,451 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 56,350 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here