Home राष्ट्रीय शेयर बाजार की दूसरे दिन लगातार अच्छी शुरुआत, इन स्टॉक्स पर...

शेयर बाजार की दूसरे दिन लगातार अच्छी शुरुआत, इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

35
0

भारतीय शेयर बाजार की गुरुवार को फिर बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. आज बाजार खुलते ही सेंसेक्स 248.58 अंक ऊपर 58,314 पर और निफ्टी 105 अंक ऊपर 17,379 पर पहुंच गया है. ग्लोबल मार्केट के दबाव के बावजूद भारतीय निवेशकों का सेंटीमेंट पॉजिटिव पॉजिटिव नजर आ रहा है. बाजार खुलने के 15 मिनट बाद सेंसेक्स 360 अंक ऊपर और निफ्टी 120 अंक ऊपर ट्रेड कर रहा था.

इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र यानी 4 अक्टूबर को शेयर बाजार में 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली थी. इस दौरान लगभग सभी सेक्टर में तेजी देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 1,277 अंक बढ़कर 58,065 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 387 अंक उछलकर 17,274 पर पहुंच गया था. 4 अक्टूबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1344.63 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 945.92 करोड़ रुपए की खरीदारी की.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
एक्सपर्ट्स की मानें तो अब निफ्टी के लिए 17300 के स्तर पर पहला रजिस्टेंस नजर आ रहा है. जब तक निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर इस रजिस्टेंस को पार नहीं कर लेता तब तक इसमें कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा. उन्होंने आगे कहा कि अगर निफ्टी क्लोजिंग बेसिस पर 17300 के स्तर को पार कर लेता है तो यह 17500 की तरफ जा सकता है. निफ्टी के लिए अब नियर टर्म सपोर्ट ऊपर की तरफ 17000 पर आ गया है.

इन स्टॉक पर रहेगी निवेशकों की नजर
भारतीय शेयर बाजार में आज कई ऐसे स्‍टॉक्‍स हैं, जहां दांव लगाकर निवेशक कमाई कर सकते हैं. ऐसे शेयरों को हाई डिलीवरी पर्सेंटेज स्‍टॉक कहा जाता है. आज के कारोबार में हाई डिलीवरी पर्सेंटेज स्‍टॉक में HDFC, REC, Abbott India, Mphasis और ICICI Bank जैसी कंपनियां शामिल हैं.

अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों का बुरा हाल
दूसरी तरफ आर्थिक मंदी की आशंका के चलते पिछले कारोबारी सत्र में अमेरिका और यूरोप के सभी प्रमुख शेयर बाजार नुकसान में रहे. S&P 500 0.20% टूटा तो वहीं NASDAQ में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. दूसरी तरफ यूरोपीय बाजार का भी यही हाल रहा. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजार में शामिल जर्मनी का स्‍टॉक एक्‍सचेंज DAX 1.21 फीसदी टूटा तो वहीं फ्रांस का शेयर बाजार CAC 0.90 फीसदी गिरकर बंद हुआ. इसके अलावा लंदन का स्‍टॉक एक्‍सचेंज FTSE 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here