Home राष्ट्रीय सोना उछलकर 51000 रुपये के पार पहुंचा, सिल्वर में 3800 रुपये का...

सोना उछलकर 51000 रुपये के पार पहुंचा, सिल्वर में 3800 रुपये का बड़ा उछाल

38
0

 फेस्टिव सीजन शुरू होते ही सोना-चांदी की मांग में तेजी आने से दाम भी बढ़ने लगे हैं. दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार यानी 4 अक्‍टूबर 2022 को सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिली. दिल्ली में सोने की कीमत 980 रुपये बढ़कर 51,718 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. सोमवार को भी सोना बढ़त के साथ 50,738 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी में आज 3,790 रुपये का उछाल देखने को मिला और ये 61,997 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में तेजी का असर यहां भी दिख रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1,710 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी भी उछलकर 20.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा है कि कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड मार्च 2022 के बाद शीर्षस्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि इस तेजी का कारण यूएस ट्रेजरी यील्ड में लगातार गिरावट और डॉलर में लौटी कमजोरी है.

सोने की शुद्धता कैसे जांचें?
केंद्र सरकार की ओर से जारी बीआईएस केयर ऐप के जरिए सोने की शुद्धता की जांच की जा सकती है. आप इस ऐप के जरिए पता लगा सकते हैं कि खरीदा गया सोना असली है या नहीं. अगर आपको सोने की क्‍वालिटी पर शक है तो इसकी जानकारी भी ऐप पर दर्ज कर सकते हैं. यही नहीं संबंं‍धित ज्‍‍‍‍‍‍वेलर की शिकायत भी कर सकते हैं. आपकी शिकायत पर संबंधित विभाग ने क्या कार्रवाई की है, इसकी जानकारी भी आपको मिलती रहेगी.

शेयर मार्केट में बदली हवा
शेयर बाजार में भी मंंगलवार को जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बीएसई का सेंसेक्स 1276.66 अंक (2.25 फीसदी) बढ़कर 58,065.47 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 386.95 अंक (2.29 फीसदी) बढ़कर 17,274.30 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले सोमवार को मार्केट में गिरावट देखने को मिली थी. शेयर मार्केट में आज आई तेजी एशियाई व अमेरिकी बाजार का अनुसरण कर रही थी. जापान, ताइवान व सिंगापुर के प्रमुख सूचकांकों में 2 फीसदी से अधिक की बढ़त देखने को मिली.

अमेरिकी नैसडैक भी सोमवार को 2.47 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. भारतीय बाजार में आज तेजी का एक कारण कंपनियों के तिमाही आंकड़े भी हैं. बाजार को उम्मीद है कि कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर आएंगे, जिसने शेयर मार्केट में खरीदारी को बढ़ा दिया है. साथ ही 3 अक्टूबर को एफआईआई की ओर से भी करीब 590 करोड़ रुपये की खरीदारी देखने मिली थी. उधर, डॉलर के कमजोर होने से भी बाजारों व कीमती धातुओं को समर्थन मिला है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here