Home राष्ट्रीय HDFC के ग्राहकों को झटका! होम लोन पर ब्‍याज दरों में 0.50...

HDFC के ग्राहकों को झटका! होम लोन पर ब्‍याज दरों में 0.50 फीसदी बढ़ोतरी की, अब ज्‍यादा चुकानी होगी EMI

39
0

हाउसिंग लोन देने वाली देश की दिग्गज कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Ltd) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा रेपो रेट को 50 बेसिस प्वाइंट्स (bps) से बढ़ाकर 5.9 फीसदी करने के बाद एचडीएफसी लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी लेंडिंग रेट्स में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है. पिछले 5 महीनों में एचडीएफसी ने कुल 7 बार रेट्स में बढ़ोतरी की है.

एचडीएफसी से होम लोन लेने वालों की ईएमआई बढ़ जाएगी
ब्याज दरों में वृद्धि से एचडीएफसी से होम लोन लेने वालों की ईएमआई बढ़ जाएगी. आरबीआई के रेपो रेट बढ़ाने के बाद अब अन्य वित्तीय संस्थान और बैंक भी रेट्स में बढ़ोतरी कर सकते हैं.

1 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होगी नई दरें
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘एचडीएफसी ने हाउसिंग लोन पर अपनी रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट यानी आरपीएलआर (RPLR) में 50 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी कर दी है. यह बढ़ोतरी 1 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होगी.’

रेपो दर 0.5% बढ़कर 3 साल के उच्चस्तर 5.9 फीसदी पर
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने शुक्रवार (30 सितंबर, 2022) को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में नीतिगत दर रेपो 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.9 फीसदी कर दी. यह इसका 3 साल का उच्च स्तर है. खुदरा महंगाई को काबू में लाने और विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में आक्रामक वृद्धि से उत्पन्न दबाव से निपटने के लिए आरबीआई ने यह कदम उठाया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here