अगर आप बिना जोखिम उठाए गारंटीड रिटर्न की तलाश में हैं, तो आप टैक्स सेविंग एफडी में निवेश कर सकते हैं. इस एफडी में आप 1.5 लाख रुपये का निवेश करके आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत आयकर कटौती का दावा कर सकते हैं. यदि आपकी कुल वार्षिक आय 10 लाख से अधिक है तो आप अपनी आयकर बचत को 46,800 तक बढ़ा सकते हैं. टैक्स सेविंग एफडी का लॉक इन पीरियड 5 साल है. इसका मतलब है कि इसमें लगाया पैसा आप 5 साल तक नहीं निकाल सकते.
लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ आदित्य शेट्टी का कहना है कि टैक्स सेविंग FD में निवेश किए गए फंड से होने वाली टैक्स बचत टैक्स ब्रैकेट के आधार पर अलग-अलग होगी. 30% आयकर के दायरे में आने वाले वाला व्यक्ति 46,800 की टैक्स कटौती का दावा कर सकता है. इसी तरह 20% आयकर देने वाला व्यक्ति अगर 150,000 रुपये टैक्स सेविंग एफडी में निवेश करता है तो वह सालाना 31,200 रुपये टैक्स बचा सकता है. टैक्स सेविंग एफडी में अच्छा ब्याज भी मिलता है. आइए जानते हैं कि प्रमुख बैंक दे रहे हैं कितना ब्याज.
कौन-सा बैंक दे रहा है कितना ब्याज
इंडसइंड बैंक: टैक्स सेविंग एफडी पर इंडसंइड बैंक फिलहाल 6.75 फीसदी की सालाना दर से ब्याज दे रहा है. यस बैंक भी टैक्स सेविंग एफडीपर 6.75 फीसदी ही ब्याज दे रहा है.
डीसीबी बैंक : प्राइवेटर सेक्टर का बैंक डीसीबी भी टैक्स सेविंग एफडी पर बढिया रिटर्न दे रहा है. वर्तमान में बैंक इस एफडी पर 6.60 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
आरबीएल बैंक : आरबीएल बैंक टैक्स सेविंग एफडी पर ग्राहकों को 6.55 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसी तरह आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में भी अगर आप टैक्स सेविंग एफडी कराते हैं तो आपको 6.50 फीसदी ब्याज मिलेगा.
इंडियन ओवरसीज बैंक : पब्लिक सेक्टर का इंडियन ओवरसीज बैंक टैक्स सेविंग एफडी कराने पर ग्राहकों को 5.85 फीसदी की वार्षिक दर से ब्याज दे रहा है.
कैनरा बैंक : कैनरा बैंक अपने ग्राहकों को टैक्स सेविंग एफडी पर 5.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. पंजाब नेशनल बैंक भी टैक्स सेविंग एफडी पर 5.75 फीसदी ब्याज दे रहा है.