Home खेल जगत कौन होगा क्रिकेट लीग AT JCL-3 का विजेता।

कौन होगा क्रिकेट लीग AT JCL-3 का विजेता।

288
0

रायपुर, राजधानी रायपुर, JPL के रचनाकार, निर्माताओं की पेशकश JCL सीजन 1 और 2 और JBL की अपार सफलता के बाद सेंट्रल इंडिया की बहुप्रतीक्षित क्रिकेट लीग AT JCL-3 का आगाज़ 26 अक्टूबर 2017 से गास मेमोरियल ग्राउंड मे होना है, उक्त आयोजन की 12 ( बारह) टीमों के ओनर ने राजधानी स्थित कलर्स मॉल के लीविया बैंकवेट हाल के पांच सितारा माहौल मे पॉइंट्स के आधार पर बोलियाँ/बिडिंग करना स्टार्ट किया गया और सबसे अधिक पॉइंट के खिलाड़ी के रूप मे आकृति टचस्टोन की टीम ने 19000 पॉइंट के साथ अनमोल गोलछा को टीम के लिए चुना गया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश के लगभग 250 युवा खिलाडियों मे से 168 खिलाड़ियों का चयन पॉइंट आधार पर बिडिंग से हुआ। प्रत्येक टीम मे 14 प्लेयर वे होंगे जो JCL सीजन 1 और 2 से जुड़े थे, तथा एक प्लेयर ओनर चॉइस से टीम मे जगह पाएंगे कुल 15 प्लेयर होंगे प्रत्येक टीम मे। राज्य के प्रतिष्ठित व्यवसायीगण, सुप्रसिद्ध उद्योगपतियों ने राज्य की प्रतिभाओं को मंच एवं अवसर प्रदान करने छत्तीसगढ़ जैन स्पोर्ट्स क्लब एवं JACCS के आयोजन AT JCL-3  मे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने अपनी अपनी टीमों का निर्माण किया है। ऑक्शन मे At ग्रुप से सौरभ बरडिया, सिद्धार्थ बरडिया, प्रगति पर्ल से संदीप, मोहन बाफना, विमल जैन, एस बी ग्रुप से संतोष भंडारी, नाकोड़ा ग्रुप से पंकज मुणोत, राहुल मुणोत, योगेश जैन एड लव क्रिएशन स्टार्स एम टी से शिल्पा अजित नाहर, आकृति टचस्टोन से विजय, सोनु  छाजेड़, जय हिंद कॉलेज ग्रुप से सौरभ बाफना, अभिषेक संचेती, तनय लुनिया, सुपर डैडी ग्रुप से श्रेणिक बाघमार, रोहित भंसाली, राहुल पारख, डीपी ग्रुप एवं वर्धमान ग्रुप (मोनिका) से नरेन्द्र बुरड़, प्रखर गोलछा, विवेक सांखला, अभिषेक बछावत, ऋषभ एवं रजत ग्रुप से प्रितेश कटारिया, मृणाल गोलछा, ऋषभ कटारिया, रवि गोलछा, बिज़मार्क ग्रुप से पंकज चोपड़ा, नलिन लुनिया, प्रवीण जैन भिलाई, लालगंगा बिल्डर्स ग्रुप से कमलचंद पटवा, नवीन गोलछा, मनीष लालवानी एवं MMG परिवार के सदस्य उपस्थित रहकर हौसला बढ़ाया। उक्त “At JCL-3” के आयोजन मे विशेष लाइट, विशेष बैठक के साथ विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन JCL Nights का आयोजन किये जाने की संभावना है। साथ ही मैदान और पिच को भी मापदंडों के अनुसार निर्मित किया जाएगा, प्रसिद्ध पिच क्यूरेटर के सहयोग से नई पिच बनायी जाएगी। पारंपरिक चीयर लीडर, सिंगर, live Band, ढोल-नगाड़ों एवं। नामी शक्शियतों के साथ गास मेमोरियल का यह आयोजन यादगार और ऐतिहासिक होगा, उक्त आशय की जानकारी JACCS चैयरमेन ने दी और बताया के 26 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2017 तक आयोजित टूर्नामेंट मे 2 ग्रुप मे छै-छै टीम होंगी जो लीग मैच खेलेगी, पहली बार हर मैच के दर्शक भी जीतेंगे ढेरों इनाम, प्रतिदिन होने वाले 4 मैच के अलग अलग लक्की क्रिकेट फैन का ड्रा निकलेगा जिसमे ड्रा से निकलने वाले दर्शक को हर मैच के समाप्ति के साथ उपहार prizes भी प्रदान किये जायेंगे, विशेष पवेलियन, ओनर्स एवं vip दीर्घा के अतिरिक्त नारी सशक्तिकरण व नोबल cause के आयोजन भी होंगे। साथ ही राजधानी नया रायपुर के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन मे खेलने आये भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के औटोग्राफ युक्त स्टंप भी प्रदर्शित किया जाएगा ताकि प्रदेश के एकमात्र अंतरष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम शाहिद वीर नारायण सिंह स्टेडियम के उदघाटन मैच के यादगार पलों से सभी क्रिकेट लवर्स जुड़ सके। उक्त के अतिरिक्त विदेशी तकनीक एवं टेनिस बॉल टूर्नामेंट मे पहली बार प्लेयर्स ग्राफ़िक्स प्रस्तुती, LED लाइव, WEB लाइव के साथ वर्ल्ड वाइड लाइव, सोशल मीडिया लाइव भी होंगे। स्वास्तिक ग्रुप के द्वारा खिलाड़ियों का मान बढ़ाने सहयोग हेतु सहमति दी है, साथ ही अन्य समूह जैन पापड़, लाभी केबल, avm स्टूडियो, राग द म्यूजिक बैंड, अरिहंत सिक्योरिटी सिस्टम, आदि सहयोगी भी लगातार जुड़ रहे है। अन्य जानकारी, विवरण,सहयोग एवं  हेतु jaccs.in, Facebook: Jaccs Raipur, Youtube Channel, JACCS RAIPUR, Call: 9755031008; 9826173123; 9584750020 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here