नई-दिल्ली, भारत के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द ने राज्यपालों एवं उप राज्यपालों के 48वें सम्मलेन को संबोधित किया। इस अवसर पर सभी राज्यों के राज्यपाल-उपराज्यपाल, केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासक सहित उपराष्ट्रपति श्री एम.वेंकैयानायडु, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य गण और अधिकारी गण उपस्थित थे। इस अवसर पर भाषण शुरू करते हुए उन्होंने कहा कि मैं आप सब का इस सम्मेलन में हार्दिक स्वागत करता हूँ। जो राज्यपाल और उप-राज्यपाल पहली बार इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं, उनका विशेष रूप से अभिनन्दन है। भारत के किसी भी भाग का इस सम्मेलन में प्रतिनिधित्व रह न जाए, इसलिए लक्षद्वीप; दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव के प्रशासकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। वर्ष में एक बार, सभी राज्यपालों और उप-राज्यपालों के इस सम्मेलन में शामिल होकर विचारों का आदान-प्रदान करने का अच्छा अवसर मिलता है। इस अवसर का उपयोग करके हम कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए उन क्षेत्रों में दिशा प्रदान कर सकते हैं।