Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें राज्य आयुष सोसायटी-शासी निकाय की बैठक में 21 करोड़ 99 लाख की...

राज्य आयुष सोसायटी-शासी निकाय की बैठक में 21 करोड़ 99 लाख की कार्ययोजना का अनुमोदन।

331
0

रायपुर, मुख्य सचिव अध्यक्षता में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य आयुष सोसायटी-शासी निकाय की चतुर्थ बैठक संपन्न हुई। बैठक में वर्ष 2017-18 के लिए 21 करोड़ 99 लाख 21 हजार रूपए की वार्षिक कार्य योजना पर चर्चा की गई एवं चर्चा के बाद प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इनमें मुख्य रूप से आशा (मितानिन) के प्रशिक्षण के लिए चार करोड़ 27 लाख रूपए, कायाकल्प आयुष कार्यक्रम के लिए 75 लाख रूपए, बारह आयुष योगा सेंटर के लिए 64 लाख रूपए, सूचना-शिक्षा-स्वास्थ्य (आई.ई.सी.) के लिए 50 लाख रूपए, दुर्ग और सरगुजा जिला चिकित्सालयों तथा 50 डिस्पेंसरी के अधोसंरचना विकास के लिए 11 करोड़ 50 लाख रूपए, फर्नीचर आदि के लिए 74 लाख और मेडिसिन प्लांटस के लिए दो करोड़ 51 लाख रूपए के प्रस्ताव शामिल है। अनुमोदित वार्षिक कार्ययोजना का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा जाएगा। बैठक में संचालक आयुष डॉ. जी.एस. बदेशा ने राष्ट्रीय अंतर्गत वर्ष 2016-17 के कार्यो के साथ ही वर्ष 2017-18 की प्रस्तावित कार्य योजना का प्रस्तुतिकरण दिया। बैठक में प्रमुख सचिव वन आर.पी. मण्डल, प्रमुख सचिव वित्त अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य औषधि पादप बोर्ड एस.सी. अग्रवाल, सचिव कृषि श्री अनूप श्रीवास्तव, संचालक स्वास्थ्य श्रीमती रानू साहू  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here