Home राष्ट्रीय विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी, अगस्त में सर्वाधिक...

विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयर बाजार में जोरदार खरीदारी, अगस्त में सर्वाधिक निवेश, पढ़िए बुल्स क्यों बने एफपीआई

47
0

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने अगस्त में भारतीय शेयर बाजारों में जबरदस्त निवेश किया है. पिछले महीने लंबे अंतराल के बाद एफपीआई शुद्ध खरीदार बने थे. उसके बाद एफपीआई का निवेश लगातार जारी है. कंपनियों के तिमाही नतीजे बेहतर रहने तथा वृहद बुनियाद मजबूत होने के बीच विदेशी निवेशकों ने अगस्त में अब तक शुद्ध रूप से 49,254 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. यह जानकारी डिपॉजिटरी के आंकड़ों से मिली है. बता दें कि फिलहाल इस महीने में 3 कारोबारी दिन और बाकी हैं.

इससे पहले जुलाई में एफपीआई ने 5,000 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था. लगातार नौ माह तक बिकवाली करने के बाद जुलाई में एफपीआई पहली बार शुद्ध खरीदान बने थे. उनकी बिकवाली का सिलसिला पिछले साल अक्टूबर से शुरू होकर इस साल जून तक चला. इस दौरान उन्होंने 2.46 लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, अगस्त में उनके द्वारा इस वित्त वर्ष का सर्वाधिक निवेश किया गया. शेयरों से इतर समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार में भी शुद्ध रूप से 4,370 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here