Home राष्ट्रीय 4 बैंकों ने बढ़ाईं लोन पर ब्याज दरें, रेपो रेट में वृद्धि...

4 बैंकों ने बढ़ाईं लोन पर ब्याज दरें, रेपो रेट में वृद्धि का दिखा असर, चेक करें नए रेट्स

36
0

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) द्वारा मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) की बढ़ोतरी के बाद आईसीआईसीआई बैंक, पीएनबी, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक ने अपनी ब्याज दरों में वृद्धि कर दी है. रेपो रेट में वृद्धि के बाद बैंक जमा राशि और लोन दोनों पर ब्याज दरें बढ़ा रहे हैं.

संभव है कि आने वाले हफ्ते में हमें और बैंकों से भी इस तरह की बढ़ोतरी देखने को मिले. बता दें कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने 5 अगस्त को रेपो रेट को बढ़ाकर 5.40 फीसदी कर दिया था. इसका सीधा असर बैंक अब ग्राहकों तक पहुंचाएंगे. आइए देखते हैं कि इन चारों बैंकों ने ब्याज दरों में कितनी वृद्धि की है.

-बैंक ऑफ बड़ौदा- रिटेल लोन अब 7.95 फीसदी की ब्याज दर होगी. जो रेपो रेट से 2.55 फीसदी अधिक है. बैंक के रिटेल लोन रेपो रेट के आधार पर संचालित किए जाते हैं.
-आईसीआईसीआई बैंक- इसकी एक्सटर्नल बेंचमार्क लैंडिंग रेट (आई-ईबीएलआर) आरबीआई की रेपो रेट से जुड़ी हुई है. 5 अगस्त से आई-ईबीएलआर को 9.10 प्रतिशत प्रति वर्ष कर दिया गया है.
-केनरा बैंक- रेपो रेट-लिंक्ड लेंडिंग रेट 50 बीपीएस से बढ़ाकर 8.30 फीसदी कर दिया है. नई दर आज यानी 7 अगस्त से लागू हो गई है.
-पंजाब नेशनल बैंक- रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को भी 7.40 फीसदी से बढ़ाकर 7.90 फीसदी कर दिया गया है. नई दरें 8 अगस्त 2022 से प्रभावी होंगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here