श्रीनगर, अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे, श्रीनगर के पास स्थित बी.एस.एफ की 182वीं बटालियन पर आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया, जैश ए मोह्हमद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अब तक दो आतंकवादी के मारे जाने की खबर है। हमले में बी.एस.एफ के एक ए.एस.आई. शहीद हो गए हैं और चार जवान घायल हुए हैं। सूत्रों के अनुसार फिदायीन हमलावरों ने हमहमा के पास बी.एस.एफ के शिविर पर ग्रेनेड से हमला करने के बाद भारी गोलीबारी की है। यह ईलाका एयर पोर्ट के करीब है। आतंकवादियों ने तड़के 4.00 बजे के करीब बी.एस.एफ कैंप में घुसने की कोशिश की, और खबर के अनुसार कुछ आतंकी अन्दर घुस भी गए हैं। बी.एस.एफ जवानों ने मोर्चा पूरी तरह संभाल लिया है, आतंकी जिस बिल्डिंग में हैं उसे चारों ओर से सुरक्षाबलों ने घेर लिया है, बिल्डिंग के चारों ओर सी.आर.पी.ऍफ़., 53 आर.आर, बी.एस.ऍफ़. और एस.ओ.जी. के जवान तैनात हैं। अभी भी एक आतंकवादियों के बी.एस.एफ कैंप के अंदर एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में छिपे होने की आशंका है, जानकारी के अनुसार एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में जवानों के परिवार का कोई सदस्य नहीं है। हवाई अड्डे के आस पास सुरक्षा बालों ने मोर्चा संभाल लिया है।