शेयर बाजार ने लगातार छठे सत्र में निवेशकों को मुनाफा कमाने का मौका दिया. बुधवार को बाजार 5 सत्रों की बढ़त को बरकरार रखते हुए हरे निशान पर बंद हुआ. बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई लेकिन दिन का कारोबार खत्म होते-होते सेंसेक्स व निफ्टी ने अच्छी बढ़त बना ली. आज बीएसई का सेंसक्स 214.17 अंकों की बढ़त के साथ 58,350 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 42 अंकों की बढ़त के साथ 17,388 के स्तर पर बंद हुआ.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी पर फाइनेंशियल सर्विस, आईटी और ऑयल एंड गैस हरे निशान पर बंद हुए. इसके अलावा अलावा निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और बैंक, मीडिया और मेटल समेत अन्य सभी ने खराब प्रदर्शन किया.
टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर बुधवार को टेक महिंद्रा, टाइटन, इन्फोसिस, टीसीएस और एशियन पेंट्स टॉप गेनर रहे. वहीं, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया ने निवेशकों का सर्वाधिक पैसा डुबाया.
मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में यानी मंगलवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 21 अंक की बढ़त के साथ 58,136 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, 5.40 अंकों की बढ़त के साथ 17,345 के स्तर पर बंद हुआ था.
मौद्रिक नीति समिति की बैठक जारी
आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक बुधवार को जारी है. आज बैठक का पहला दिन है और यह तीन दिन यानी 5 अगस्त तक चलेगी. जानकारों का मानना है कि एमपीसी एक बार फिर नीतिगत दरों यानी रेपो रेट में 35-50 बेसिस पॉइंट की वृद्धि कर सकती है. इससे पहले मई और जून में रेपो रेट में कुल 90 बेसिस पॉइंट (0.90 फीसदी) की वृद्धि की गई थी. मई में रेपो रेट में हुई वृद्धि असामयिक थी और इसे महंगाई को काबू में लाने के लिए आरबीआई द्वारा अचानक उठाए गए कदम के रूप में देखा गया था.