केरल में लगातार हो रही बारिश के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सात जिलों में आज एक दिन के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है. आईएमडी ने राज्य के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पत्तनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम और इडुक्की जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘रेड अलर्ट’ जारी किए जाने के बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बारिश से हुए नुकसान के आकलन और राहत कार्यों में समन्वय स्थापित करने के लिए सभी जिलाधिकारियों की एक बैठक बुलाई.
प्रशासन ने जनता को किया अगाह
विज्ञप्ति के अनुसार, मुख्यमंत्री ने लोगों से सावधान रहने, नदियों, जलाशयों, धाराओं आदि में नहाने, कपड़े धोने या जानवरों को नहलाने जाने, रात में जाने से बचने और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा दी गई सलाह का पालन करने को कहा है.
विज्ञप्ति के अनुसार, पुलिस, दमकल कर्मी और अन्य सरकारी एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी परिस्थिति में समुद्र में न जाएं और उन क्षेत्रों से लोगों को निकालकर राहत शिविरों में पहुंचाने को कहा गया है, जहां भूस्खलन होने का अधिक खतरा है.
खनन संबंधी काम को रोका गया
अधिकारियों ने बताया कि मौसम खराब रहने और आने वाले दिनों में भारी बारिश के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए कोट्टायम और एर्णाकुलम जिलों में उत्खनन और खनन संबंधी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.
अधिकारियों ने बताया कि कोट्टायम में, जिले के इल्लीक्कल इलवीझापूनचिरा पर्यटन केंद्र गए 25 लोग बारिश के कारण घर नहीं लौट सके और उन्हें फिलहाल पास के एक सरकारी स्कूल तथा आसपास के मकानों में ठहराया गया है.
इस बीच, केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के प्रमुख एवं सांसद के. सुधाकरन ने राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से राहत कार्यों में मदद के लिए आगे आने का आग्रह किया है.
तेज हवाओं ने बढ़ाई सरकार की चिंता
राज्य के राजस्व मंत्री के. राजन ने कहा कि भारी बारिश के अलावा तेज हवाओं के कारण भी चिंता बढ़ गई है. भारी बारिश होने के कारण सोमवार को राज्य के कुछ हिस्सों में शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है.