Home राष्ट्रीय देश में 24 घंटे में मिले 16464 नए कोविड संक्रमित, 1.44 लाख...

देश में 24 घंटे में मिले 16464 नए कोविड संक्रमित, 1.44 लाख के करीब पहुंचे एक्टिव केस

27
0

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in India) के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 16 हजार 464 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसे में कोविड-19 के एक्टिव केस बढ़कर 1.44 लाख के पास पहुंच गए हैं. देश में कोविड के अब तक 4 करोड़ 40 लाख 36 हजार 275 केस हो गए हैं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मौजूदा समय में एक्टिव केस 1 लाख 43 हजार 989 हो गए हैं. साथ ही देश में अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 4 करोड़ 33 लाख 65 हजार 890 लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 5 लाख 26 हजार 396 लोगों की मौत भी हुई है. वहीं, देश में टीकाकरण की रफ्तार (Covid Vaccination in india) भी बेहद तेज है. अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 2,04,34,03,676 डोज लगाई जा चुकी हैं.

3 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 15% के पार
देश के 3 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 15% से ज्यादा है. इनमें मेघालय, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. मेघालय में सबसे अधिक 27.98% पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है. जबकि उत्तराखंड में पॉजिटिविटी रेट 16.44% और हिमाचल में 15.35% रिकॉर्ड किया गया.

हिमाचल प्रदेश में 5,000 से अधिक एक्टिव केस
देश में पॉजिटिविटी रेट के मामले में तीसरे नंबर (15.35%) पर चल रहे हिमाचल प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 5574 हो गई है. IGMC, शिमला के मेडिकल सुपरिनटैंडैंट डॉ जनक राज ने बताया कि हमारे अस्पताल में भी प्रतिदिन 3-4 कोविड मामले आ रहे हैं. लोग दूसरी बीमारियों के इलाज के लिए अस्पताल आ रहे हैं, लेकिन टेस्टिंग में वे पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों और कार्यालयों में मास्क पहनना अनिवार्य किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए थे. यहां बीते दिन 873 नए केस मिले थे और 2 मरीज की मौत हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here