Home राष्ट्रीय पीएम मोदी ने कहा- 2 से 15 अगस्त तक तिरंगे को प्रोफाइल...

पीएम मोदी ने कहा- 2 से 15 अगस्त तक तिरंगे को प्रोफाइल पिक्चर के रूप में लगाएं

27
0

पीएम नरेंद्र मोदी अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 91वें एपिसोड में आज देश के लोगों को संबोधित कर रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने इससे पहले नागरिकों को 31 जुलाई को सुबह 11 बजे मन की बात को सुनने के लिए आमंत्रित भी किया था. पीएम मोदी ने मन की बात के आज के एपिसोड के लिए नागरिकों से अपने विचार साझा करने के लिए भी कहा था.

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ दिनों पहले देश भर में 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए गए हैं. मैं उन सभी छात्रों को बधाई देता हूं जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और समर्पण से सफलता हासिल की है. पीएम मोदी ने कहा कि Chennai में 44वें Chess Olympiad की मेजबानी करना भी भारत के लिए बड़े ही सम्मान की बात है. 28 जुलाई को ही इस Tournament का शुभारंभ हुआ है और मुझे इसकी Opening Ceremony में शामिल होने का सौभाग्य मिला.

पीएम मोदी ने कहा कि खेलकूद की बात करें तो जुलाई का महीना एक्शन से भरपूर रहा है. भारतीय खिलाड़ियों ने विश्व मंच पर असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. आज हमारे युवा, हर क्षेत्र में, देश को गौरवान्वित कर रहे हैं. इसी महीने, PV Sindhu ने Singapore Open का अपना पहला खिताब जीता है. Neeraj Chopra ने भी अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए World Athletics Championship में देश के लिए Silver Medal जीता है.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे Youngsters, Start-ups और Entrepreneurs के बूते हमारी Toy Industry ने जो कर दिखाया है, जो सफलताएं हासिल की हैं, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. आज, जब भारतीय खिलौनों की बात होती है, तो हर तरफ, Vocal for Local की ही गूंज सुनाई दे रही है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे Youngsters, Start-ups और Entrepreneurs के बूते हमारी Toy Industry ने जो कर दिखाया है, जो सफलताएं हासिल की हैं, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.

पीएम मोदी ने कहा कि आज, जब भारतीय खिलौनों की बात होती है, तो हर तरफ, Vocal for Local की ही गूंज सुनाई दे रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आपको यह भी जानकर अच्छा लगेगा कि अब भारत में विदेशों से आने वाले खिलौनों की संख्या लगातार घटती जा रही है. पहले जहां 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक के खिलौने बाहर से आते थे, अब उनका आयात 70 प्रतिशत कम हो गया है. यह खुशी की बात है कि इस अवधि में भारत ने दो हजार छह सौ करोड़ रुपये से अधिक के खिलौनों का विदेशों को निर्यात किया है. जबकि पहले केवल 300-400 करोड़ रुपये के खिलौने ही भारत से बाहर जाते थे.

देश भर में आयोजित होने वाले विभिन्न मेलों का उल्लेख करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में मेलों का बहुत बड़ा सांस्कृतिक महत्व रहा है. ये मेले ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करते हैं. मेले, जन-मन दोनों को जोड़ते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here