मुंबई, मुंबई के एलफिंस्टन रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर ज्यादा भीड़ की वजह से भगदड़ मच गई और एक बड़ा हादसा हो गया है । मीडिया को मिल रही ख़बरों के अनुसार अभी तक 22 शव अस्पताल में पहुंच चुके हैं, और कई लोगों के घायल होने की खबर है, जिन्हें तुरंत इलाज दिया जा रहा है। आधिकारिक तौर पर 15 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या और अधिक हो सकती है। रेलवे के डी.जी पी.आर ए. सक्सेना ने बताया कि अचानक बारिश की वजह से लोग स्टेशन पर ही इंतजार कर रहे थे, जब बारिश रुकी तब लोगों में अफरातफरी मच गई और भगदड़ हो गई। बारिश की वजह से लोगों ने रेलवे ब्रिज पर शरण ले रखी थी, जिस वक्त ये हादसा हुआ. यह हादसा सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ. यह वह वक्त होता है। जब लोअर परेल और एलफिंस्टन स्टेशनों पर काफी भीड़ होती है। प्रशासन और मुंबई के वहां जमा लोग मदद कर रहे हैं, मुंबई के कई इलाकों में बारिश हो रही है।