देश में एक दिन में 21,880 कोरोना संक्रमण की वृद्धि देखी गई. अब तक कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,38,47,065 हो गए हैं, जिनमे 1,49,482 सक्रिय मामले है. शुक्रवार को अपडेट किये गए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ो में पिछले 24 घंटे में 60 लोगो की मौत हुई जिससे देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 5,25,930 हो गयी. मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.34 प्रतिशत है. देश में कोविड-19 से ठीक होने का दर 98.46 प्रतिशत है. आकड़ो के अनुसार 24 घंटे की अवधि में कोविड-19 के 601 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 मामले की तालिका जारी करते हुए बताया कि देश में 20 लाख मामले 7 अगस्त 2020 को, 30 लाख मामले 23 अगस्त 2020 को, 40 लाख मामले 5 सितम्बर 2020 को, 50 लाख मामले 16 सितम्बर 2020 को. इसी प्रकार कोविड के 60 लाख मामले 28 सितम्बर 2020 को, देश में कोरोना 1 करोड़ का आकड़ा 19 दिसंबर 2020 को छुआ, 2 करोड़ का आंकड़ा पिछले साल 4 मई को छुआ. इस साल जनवरी में कोरोना ने 4 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था, इस प्रकार अब देश में कोरोना के कुल मामले 43847065 हो गए हैं.