Home राष्ट्रीय Grain ATM: एटीएम से निकलेगा चावल-गेहूं, जानिए कैसे मिलेगा राशन

Grain ATM: एटीएम से निकलेगा चावल-गेहूं, जानिए कैसे मिलेगा राशन

21
0

आपने ऑटोमेटेड टेलर मशीन यानी एटीएम (ATM) से पैसे तो निकलते देखा होगा. अब एक ऐसी सुविधा की शुरुआत होने जा रही है, जिसके जरिए आप एटीएम से अनाज भी निकाल सकेंगे. दरअसल, ओडिशा सरकार राशन डिपो पर एटीएम मशीन की तरह ऑल टाइम ग्रेन यानी एटीजी (All Time Grain) मशीन से राशन देने की तैयारी कर रही है.

पीटीआई की एक खबर के मुताबिक, ओडिशा में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लाभार्थियों को अनाज उपलब्ध कराने के लिए एटीजी (ATG) मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु एस. नायक ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एटीजी मशीन एटीएम की तरह होंगी, लेकिन इनके जरिए अनाज प्रदान किया जाएगा.

लाभार्थियों को दिया जाएगा एक विशेष कार्ड
नायक ने कहा कि प्रारंभिक चरण में शहरी इलाकों में यह सुविधा शुरू की जाएगी. उन्होंने कहा कि सबसे पहले यह सुविधा भुवनेश्वर में उपलब्ध कराई जाएगी,. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को सेवा का लाभ उठाने के लिए एक विशेष कार्ड दिया जाएगा.

पिछले साल देश का पहला ‘ग्रेन ATM’ गुरुग्राम में हुआ था स्थापित
गौरतलब है कि देश का पहला ग्रीन एटीएम पिछले साल हरियाणा के गुरुग्राम में स्थापित किया गया था. खाद्य एवं आपार्ति का प्रभार रखने वाले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा छा कि ग्रेन एटीएम लगने से सरकारी दुकानों से राशन लेने वालों के समय और पूरा माप न मिलने को लेकर तमाम शिकायतें दूर हो जाएंगी. उन्होंने कहा था कि इस मशीन को लगाने का मकसद “राइट क्वांटिटी टू राइट बेनिफिशरी” है. उन्होंने कहा कि इससे न केवल उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा, बल्कि सरकारी डिपो पर अनाज घटने का झंझट भी खत्म होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here