Home राष्ट्रीय पुलवामा में आतंकवादियों का हमला, सीआरपीएफ का एक अधिकारी हुआ घायल

पुलवामा में आतंकवादियों का हमला, सीआरपीएफ का एक अधिकारी हुआ घायल

27
0

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा जिले में रविवार को एक आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक अधिकारी घायल हो गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने कहा, ‘‘अपराह्न करीब दो बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के गंगू इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त नाका पार्टी पर गोलीबारी की.’’

अधिकारी ने कहा कि हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सहायक उप निरीक्षक विनोद कुमार घायल हो गए और उन्हें पुलवामा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सांबा जिले में पुलिस को दिखी चमकीली वस्तु
वहीं एक दूसरी घटना में जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास चमकीली वस्तु को उड़ते हुए देखे जाने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे सीमावर्ती इलाकों में तलाश अभियान शुरू कर दिया. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.

सूत्रों ने बताया कि मंगुचक बेल्ट में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में तलाश अभियान शुरू किया गया है. लोगों ने शनिवार की रात ड्रोन जैसी चमकीली वस्तु उड़ते हुए देखी थी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई.

पुलिस ने कहा कि यह एक भारतीय निजी वाणिज्यिक विमान था, जिसे लोगों ने ड्रोन समझ लिया. उन्होंने बताया कि ड्रोन के खतरे को देखते हुए सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने को कहा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here