Home राष्ट्रीय विमान ईंधन के रेट में कमी आई, क्या पेट्रोल-डीजल भी सस्ता होगा

विमान ईंधन के रेट में कमी आई, क्या पेट्रोल-डीजल भी सस्ता होगा

21
0

कल शनिवार को विमान ईंधन (एटीएफ) की किमतों में 2 फीसदी से ज्यादा की कमी की गई. वहीं, दूसरी तरफ क्रूड ऑयल कई दिनों से 100 डॉलर के करीब ट्रेड कर रहा है. इसकी कीमतों में भी पिछले एक हफ्ते से कमी देखने को मिल रही है. ऐसी स्थिति में पेट्रोल-डीजल के दाम कम होने की भी उम्मीद लगाई जा रही है. हालांकि एक्सपर्ट्स का कहना है कि क्रूड ऑयल अगर 100 डॉलर के पास रहता है तो कीमतों में कमी की संभावना कम है.

कच्‍चे तेल में जारी गिरावट के बीच सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट भी जारी कर दिए, जिसमें आज रविवार को भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्‍ली में पेट्रोल अब भी 96.72 रुपये लीटर मिल रहा है. कंपनियों ने 6 अप्रैल के बाद से इसकी कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है, जबकि क्रूड के भाव एक समय 140 डॉलर प्रति बैरल तक चले गए थे. अब क्रूड जब 100 डॉलर के करीब है तो उम्मीद है कि आने वाले दिनों पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर रह सकती है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.27 रुपये और डीजल 95.84 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here