अमेरिका में महंगाई ने अर्थशास्त्रियों के अनुमानों को धता बताते हुए रिकॉर्ड स्तर छू लिया है. जून, 2022 में अमेरिका में महंगाई दर 9.1 फीसदी पर पहुंच गई है. यह पिछले 41 सालों का उच्च स्तर है. 1981 के बाद पहली बार किसी महीने में महंगाई की दर इतनी अधिक रही है. अमेरिकी का केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व अब तक देश में महंगाई रोकने में नाकाम रहा है.
अमेरिका के लेबर डिपॉर्टमेंट ने बुधवार 13 जुलाई को महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं. लेबर डिपार्टमेंट ने बताया जून में पिछले साल की तुलना में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स 9.1 फीसदी बढ़ा है. वहीं पिछले महीने यानि मई की तुलना में इसमें 1.3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. मासिक आधार पर 2005 के बाद यह सबसे अधिक बढ़ोतरी है. अमेरिका में महंगाई बढ़ने का प्रमुख कारण पेट्रोल, घरों के किराए और खाने-पीने के सामान की कीमतों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी है.
धरे रह गए अर्थशास्त्रियों के अनुमान
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अर्थशास्त्रियों ने मई महीने में महंगाई में मासिक आधार पर 1.1 फीसदी और वार्षिकआधार पर 8.8 फीसदी की वृद्धि होने का अनुमान जताया था. हालांकि उनके अनुमान खरे नहीं उतरे और ताजा आंकड़े इन अर्थशास्त्रियों के अनुमान से कहीं अधिक है.
मॉनिटरी पॉलिसी हो सकती है सख्त
महंगाई बढ़ने से अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक पर अपनी मॉनिटरी पॉलिसी को सख्त करने का दबाव बढ़ गया है. अब जानकार अनुमान लगा रहे हैं कि फेडरल रिजर्व इस महीने के अंत में ब्याज दरों में फिर बढ़ोतरी कर सकता है. केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर बढ़ाने से बाजार में लिक्विडिटी कम होती है और इससे महंगाई पर अंकुश लगाने में मदद मिलती है.