भारतीय रेलवे (Indian railways) ने आज यानी 13 जुलाई को 212 ट्रेनों को अलग-अलग कारणों से रद्द कर दिया है. इसके अलावा रेलवे ने 25 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है और 27 ट्रेनों का डेस्टिनेशन स्टेशन बदला गया है. रद्द हुई इन ट्रेनों (Train Cancelled Today) में बड़ी संख्या में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. इसलिए अगर आज आपका भी रेलयात्रा करनी है तो घर से स्टेशन के लिए निकलने से पहले अपनी गाड़ी का स्टेटस जरूर जान लें. कहीं ऐसा न हो कि आप स्टेशन पहुंच जाएं और आपकी गाड़ी आए ही नहीं.
महाराष्ट्र, दिल्ली-एनसीआर और नॉर्थ-ईस्ट में भारी बारिश के कारण रेलगाडियों का परिचालन बाधित हुआ है. पश्चिम बंगाल, तमिलनाडू, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, केरल, नई दिल्ली, आसाम, कश्मीर, झारखंड और राजस्थान में ट्रेन यातायात ज्यादा बाधित हुआ है. भारतीय रेल (Indian Railways) की नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों (cancelled trains on 13 July 2022) की लिस्ट जारी की है. बड़ी संख्या में ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
ऐसे पता करें स्टेटस (How to check train status)
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे कैंसिल हुई ट्रेनों की सूची रेलवे की वेबसाइट (Indian Railway Website) पर डालता है. इसके अलावा NTES app पर भी इसकी जानकारी उपलब्ध है. किसी भी ट्रेन की स्थिति रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाकर देखी जा सकती है.
सबसे पहले रद्द ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ पर जाएं.
इस पर आपको Exceptional Trains ऑप्शन दिखेगा. इसे चुनें.
रद्द, री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट पर क्लिक करें.
यहां आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी.