डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन यानी डीआईसीजीसी (DICGC) दो को-ऑपरेटिव बैंकों – शंकरराव पुजारी नूतन सहकारी बैंक-इचलकरंजी और हरिहरेश्वर सहकारी बैंक, वाई के पात्र जमाकर्ताओं को अगले महीने पेमेंट करेगा.
दोनों बैंकों पर RBI ने पैसे निकालने सहित लगाए थे कई बैन
महाराष्ट्र स्थित दोनों बैंकों के जमाकर्ताओं को उनके द्वारा बताए गए वैकल्पिक बैंक अकाउंट में यह राशि ट्रांसफर की जाएगी. रिजर्व बैंक ने मई में इन दोनों बैंकों की बिगड़ती वित्तीय स्थिति के मद्देनजर जमाकर्ताओं द्वारा पैसे निकालने सहित कई बैन लगाए थे.
डीआईसीजीसी इंश्योरेंस योजना के दायरे में हैं जमाकर्ता
डीआईसीजीसी के एक सर्कुलर के मुताबिक, शंकरराव पुजारी नूतन सहकारी बैंक के पात्र जमाकर्ताओं को 10 अगस्त को और हरिहरेश्वर सहकारी बैंक के जमाकर्ताओं को 28 अगस्त को पेमेंट किया जाएगा. शंकरराव पुजारी नूतन सहकारी बैंक के 99.84 फीसदी जमाकर्ता पूरी तरह से डीआईसीजीसी इंश्योरेंस योजना के दायरे में हैं, जबकि हरिहरेश्वर सहकारी बैंक के मामले में यह आंकड़ा 99.59 फीसदी है.