Home राष्ट्रीय पीएनबी के ग्राहकों के एफडी की ब्याज दरों में इजाफा, चेक करें...

पीएनबी के ग्राहकों के एफडी की ब्याज दरों में इजाफा, चेक करें नए रेट्स

36
0

आरबीआई द्वारा 2 महीने में रेपो रेट 2 बार बढ़ाए जाने के बाद एक तरफ बैंकों ने जहां ब्याज महंगा कर दिया है वहीं एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) पर दिए जाने वाला इंटरस्ट रेट भी बढ़ा दिया है. इससे ग्राहकों को कुछ राहत भी मिली है. एफडी पर ब्याज दर बढ़ाने वाले बैंकों की फेहरिस्त में नया नाम पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) का शामिल हुआ है.

पीएनबी ने विभिन्न समयावधि वाले एफडी की ब्याज दरों में 10-20 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की है. इसके अलावा बैंक वृद्ध नागरिकों को अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. नई दरें 4 जुलाई से लागू होंगी. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

किस एफडी पर मिलेगा कितना ब्याज?
बैंक ने 1 साल से अधिक व 3 साल तक की एफडी पर ब्याज दरों में वृद्धि की है. इसके अलावा 7 से 45 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 3 फीसदी, 46-90 दिन की एफडी पर 3.25 फीसदी, 91-179 दिन की एफडी पर 4 फीसदी, 180 दिन में पूरी हो रही एफडी पर 4.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वहीं, 1-2 साल की एफडी पर पीएनबी अब ग्राहकों को 5.30 फीसदी की दर से ब्याज देगा जो पहले 5.20 फीसदी था. यहां 0.10 फीसदी यानी 10 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की गई है. इसके बाद 2 से 3 साल तक की एफडी पर ब्याज में बैंक ने 20 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की है. बैंक अब इस समायवधि की एफडी पर 5.30 फीसदी की जगह 5.50 फीसदी का ब्याज देगा. 3 से 5 साल की एफडी के इंटरस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 5.50 फीसदी ही है. वहीं, 5 साल से अधिक व 10 साल तक की एफडी पर बैंक सर्वाधिक 5.60 फीसदी का ब्याज दे रहा है. गौरतलब है कि ये 2 करोड़ रुपये से कम की जमाराशि के लिए हैं.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए अतरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज
बैंक की वेबसाइट के अनुसार, सामान्य लोगों को जिस भी समयावधि पर जो भी इंटरस्ट मिल रहा है वरिष्ठ नागरिकों को उसमें अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज मिलेगा. वहीं, बैंक के स्टाफ और रिटायर्ड स्टाफ को अधिकतम 150 बेसिस पॉइंट अधिक ब्याज दिया जा सकता है. अगर उनका निवेश पीएनबी टैक्स सेवर फिक्स्ड डिपॉजिट में है तो ये सामान्य इंटरस्ट रेट से अधिक 100 बेसिस पॉइंट अधिक ब्याज दिया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here