Home राष्ट्रीय केरल में भारी बारिश की संभावना, IMD ने 5 जिलों के लिए...

केरल में भारी बारिश की संभावना, IMD ने 5 जिलों के लिए जारी किया ऑरेन्ज अलर्ट

28
0

देश के अधिकांश हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून (Monsoon News) पहुंच चुका है. मानसून की वहज से कई राज्यों में झमाझम बारिश (Rainfall) हुई जिससे तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली. देश के अलग अलग हिस्सों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने केरल में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग की मानें को अगले पांच दिनों तक राज्य में तेज बारिश की संभावना है. केरल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को पांच जिलों के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया.

आईएमडी ने इडुक्की, त्रिशूर, कोझिकोड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए शाम तीन बजे ऑरेंज अलर्ट जारी किया. विभाग ने सोमवार के लिए भी इन पांच जिलों और मलप्पुरम में ऑरेंज अलर्ट जारी किया.

इसके अलावा मंगलवार के लिए 14 में से नौ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट का अर्थ है कि 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बेहद भारी बारिश हो सकती है जबकि ऑरेंज अलर्ट का मतलब है कि छह से 20 सेंटीमीटर भारी बारिश होने की आशंका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here