Home राष्ट्रीय UPI का बोलबाला जारी, जून में लगातार दूसरे महीने ₹10 लाख करोड़...

UPI का बोलबाला जारी, जून में लगातार दूसरे महीने ₹10 लाख करोड़ के पार हुआ यूपीआई ट्रांजैक्शन

30
0

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) आधारित डिजिटल पेमेंट लगातार दूसरे महीने जून में 10 लाख करोड़ रुपये से ऊपर रहा. नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार हालांकि यह पिछले महीने के मुकाबले करीब 3 फीसदी कम है.

जून में कुल 5.86 अरब लेन-देन के जरिए 10,14,384 करोड़ रुपये के पेमेंट
आंकड़ों के मुताबिक, यूपीआई आधारित डिजिटल पेमेंट जून 2022 में 10,14,384 करोड़ रुपये रहा। यह पिछले महीने के मुकाबले 2.6 फीसदी कम है. कुल मिलाकर माह के दौरान यूपीआई आधारित 5.86 अरब लेन-देन हुए. मई में कुल 5.95 अरब लेन-देन के जरिये 10,41,506 करोड़ रुपये के भुगतान हुए थे. वहीं अप्रैल में यूपीआई आधारित 5.58 अरब लेन-देन के जरिये 9,83,302 करोड़ रुपये के भुगतान हुए.

क्या है यूपीआई
बता दें कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई (Unified Payments Interface) एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो एक बैंक के अकाउंट से दूसरे बैंक के अकाउंट में पैसा तुरंत ट्रांसफर करने की सुविधा देता है. खास बात है कि यूपीआई के जरिए रात या दिन कभी भी मनी ट्रांसफर कर सकते हैं.

कैसे काम करता है मनी ट्रांसफर का यूपीआई सिस्टम
यूपीआई सुविधा का उपयोग करना काफी आसान है. इसके लिए आपके मोबाइल में पेटीएम, फोनपे, गूगलपे, भीम आदि कोई यूपीआई ऐप डाउनलोड करना होगा. आप अपने बैंक अकाउंट को यूपीआई ऐप से लिंक कर इस सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं. यूपीआई के माध्यम से आप एक बैंक अकाउंट को कई यूपीआई ऐप से लिंक कर सकते हैं. वहीं, अनेक बैंक अकाउंट को एक यूपीआई ऐप के जरिए संचालित कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here