अहमदाबाद, गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित विश्व प्रसिद्ध नवरात्रि एवं गरबा महोत्सव में एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ का भव्य पेवेलियन बनाया गया है, पेवेलियन में छत्तीसगढ़ के हथकरघा एवं हस्तशिल्प के उत्पादों के स्टाल लगे हुए हैं, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री विजय भाई रूपाणी ने छत्तीसगढ़ के पेवेलियन में लगे स्टालों में पहुंचकर हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों का अवलोकन किया, उन्होंने शिल्पियों से चर्चा कर छत्तीसगढ़ की कलाकृतियों की जानकारी ली, इस अवसर पर गुजरात के पर्यटन मंत्री श्री गणपत सिंह वसावा, छत्तीसगढ़ के अधिकारी मौजूद रहे।