अहमदाबाद, गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित विश्व प्रसिद्ध नवरात्रि एवं गरबा महोत्सव में “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल द्वारा छत्तीसगढ़ का भव्य पेवेलियन बनाया गया है, पेवेलियन को छत्तीसगढ़ के पर्यटन आकर्षणों के आधार पर बहुत खूबसूरत ढंग से सजाया गया है, पेवेलियन में प्रवेश करते ही सुप्रसिद्ध चम्पारण्य स्थित महाप्रभुजी वल्लभाचार्य प्राकट्य बैठकजी मंदिर मार्ग का मॉडल दिखता है, पेवेलियन में छत्तीसगढ़ के हाथकरघा एवं हस्तशिल्प के उत्पादों के स्टाल लगे हुए हैं, गुजरात के पर्यटन मंत्री श्री गणपत सिंह वसावा ने पेवेलियन (मंडप) का शुभारंभ किया, मंडप छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की खुशबू से महक रहा है, रायपुर के महिला स्व-सहायता समूह द्वारा छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्टाल लगाया गया है, नवरात्रि पर्व के दौरान हर शाम छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों द्वारा मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। भव्य छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडप का उद्घाटन गुजरात के पर्यटन मंत्री ने किया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक श्री एन.टी. नन्दी, उपमहाप्रबंधक श्री संजय सिंह और एक भारत-श्रेष्ठ भारत योजना की प्रभारी सुश्री शुभधा चतुर्वेदी उपस्थित थी।