Home राष्ट्रीय LIC पॉलिसी रोज 150 रुपये जमा कर आप बच्‍चे के लिए बना...

LIC पॉलिसी रोज 150 रुपये जमा कर आप बच्‍चे के लिए बना सकते हैं 8.5 लाख का फंड

16
0

अगर आप चाहते हैं कि जब आपका बच्‍चा 25 साल का हो तो उसके पास अच्‍छी-खासी जमा पूंजी अपने खर्च के लिए हो तो आपको एलआई जीवन तरुण पॉलिसी (Lic jeevan tarun policy) में अभी से निवेश शुरू कर देना चाहिए. एलआईसी (LIC) को भारत में भरोसे का दूसरा नाम माना जाता है. इसमें किया गया आपका निवेश न केवल पूरी तरह सुरक्षित होता है बल्कि एलआईसी की पॉलिसीज बड़ा फंड बनाने में भी मददगार हैं.

जीवन तरुण पॉलिसी भागीदारी पूर्ण, नॉन लिंक्ड लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है. इस प्‍लान को बच्चों की शिक्षा और अन्य जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. इसमें बच्चों को सेविंग और इंश्योरेंस कवर दोनों का लाभ मिलता है. इस इस तरह से बनाया गया है, जिससे आप बच्चों की पढ़ाई और शादी के खर्चे को निकाल सकें.

निवेश के लिए उम्र
एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी में निवेश करने के लिए बच्चे की उम्र 90 दिन यानी 3 महीने से लेकर 12 साल के बीच होनी चाहिए. अगर आपके घर में इस आयु वर्ग का कोई बच्चा है तो आप उसके लिए निवेश की प्लानिंग बना सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here