Home राष्ट्रीय EPF अकाउंट में रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर बदलना बेहद आसान, घर बैठे हो...

EPF अकाउंट में रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर बदलना बेहद आसान, घर बैठे हो सकता है ये काम

18
0

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) तेजी से अपनी सेवाओं का डिजिटलीकरण कर रहा है. ईपीएफओ की अधिकांश सेवाएं अब ऑनलाइन उपलब्‍ध हैं. ऑनलाइन सेवाओं का फायदा यह होता है कि ईपीएफओ सब्‍सक्राइर्ब्‍स को ऑफिस के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ते और वह घर बैठे ही अपने अकाउंट से संबंधित जरूरी काम निपटा सकता है. इस तरह वे अपने अकाउंट को आसानी से मैनेज कर सकता है.

अगर किसी ईपीएफ खाताधारक को ईपीएफओ के साथ लिंक्ड मोबाइल नंबर को अगर बदलना है तो ये काम वह घर बैठे आसानी से कर सकता है. मोबाइल नंबर का ईपीएफओ के साथ लिंक होना बहुत जरूरी है. ईपीएफ खाते से सभी SMS रजिस्‍टर्ड नंबर पर भेजे जाते हैं. इसके लिए वेब पोर्टल पर ऑनलाइन बहुत से काम निपटाने के लिए ओटीपी जरूरी होती है जो सब्‍सक्राइबर्स के रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर ही भेजी जाती है. इसलिए, जैसे ही आप अपना मोबाइल नंबर बदले, ईपीएफ अकाउंट से लिंक्ड नंबर को भी अपडेट कर देना चाहिए.
ऐसे करें अपडेट

EPF मेंबर पोर्टल https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं और लॉग इन करें.
मैनेज सेक्शन में Contact detail पर क्लिक करें.
चेक मोबाइल नंबर ऑप्शन पर क्लिक करें. एक नया सेक्शन खुलेगा.
दो बार नया मोबाइल नंबर दर्ज करें.
अब ‘Get Authorization Pin’ पर क्लिक करें.
आपके नए नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
दिए गए स्पेस में ओटीपी दर्ज करें और सब्मिट बटन पर क्लिक करें.
ईपीएफ पोर्टल में आपका नया नंबर अपडेट हो गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here