Home राष्ट्रीय क्रिप्टो कंपनियों की हालत खराब, Indian Crypto Exchange ने अपने 30 फीसदी...

क्रिप्टो कंपनियों की हालत खराब, Indian Crypto Exchange ने अपने 30 फीसदी लोगों को नौकरी से हटाया

29
0

इस समय क्रिप्टोकरेंसी का समय अच्छा नहीं चल रहा है. चाहे वो क्रिप्टो की कीमतों का मामला हो या क्रिप्टो मार्केट में काम रहे लोगों की बात. क्रिप्टो ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म वॉल्ड ( Vauld) ने अपने 30 फीसदी स्टॉफ को कम करने का निर्णय लिया है. इसके फाउंडर दर्शन बथिजा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी. क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े दूसरे बिजनेस ने भी मार्केट में गिरावट की चलते अपनी वर्कफोर्स को कम किया है.

फाउंडर दर्शन ने ट्वीट किया कि हम जानते हैं कि बियर मार्केट में कंपनियों को लचीला बनाया जाता है. हमने पिछले क्रिप्टो विंटर मे वाल्ड की शुरुआत की थी. हम यहां तक इसलिए पहुंचे कि हमने अपने खर्चों को बहुत सावधानी से मैनेज किया. यह जरूरी उपाय हैं ताकि हम लॉन्ग टर्म में मजबूत हो सकें.

क्रिप्टो कंपनियों की स्थिति बहुत अनिश्चित
फाउंडर ने लेऑफ का कारण बताते हुए कहा कि मार्केट के साथ-साथ क्रिप्टो कंपनियों की स्थिति बहुत अनिश्चित है. कुछ मार्केट पार्टिसिपेंट्स के कुछ एक्शन की वजह से कस्टमर की आंखों में काफी अनिश्चितता आ गई है. दर्शन बथिजा और संजू कुरियन ने साल 2018 में वॉल्ड की स्थापना की थी. यह कंपनी यह अपने क्रिप्टो निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न दिलाने के लिए काम करती थी.

195 करोड़ रुपए का फंड मिला
जुलाई 2021 में, वॉल्ड ने पेपाल के संस्थापक पीटर थिएल के वेलर वेंचर्स के नेतृत्व में सीरीज़ ए फंडिंग राउंड में 25 मिलियन डॉलर यानी 195 करोड़ रुपए जुटाए. पनटेरा कैपिटल, कॉइनबेस वेंचर्स, सीएमटी डिजिटल, गुमी क्रिप्टोस, रॉबर्ट लेशनर और कैडेंज़ा कैपिटल जैसे निवेशकों ने भी फंडिंग राउंड में भाग लिया. वॉल्ड का मुख्यालय सिंगापुर में है, इसकी अधिकांश टीम भारत में है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here