Home राष्ट्रीय इस साल योगा डे रहेगा खास: मोदी सरकार के 75 मंत्री 75...

इस साल योगा डे रहेगा खास: मोदी सरकार के 75 मंत्री 75 ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों पर करेंगे योग

29
0

इस बार का योग डे समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के सभी मंत्री और नेता सांस्कृतिक धरोहरो और धार्मिक स्थलों में योगा करते नज़र आएंगे. मोदी सरकार के 75 मंत्री देश की 75 अलग-अलग ऐतिहासिक व सांस्कृतिक स्थलों पर योग करते नज़र आएंगे. मंत्रियों के अधिकतर कार्यक्रम मठ मंदिरों और ऐतिहासिक धरोहरों में रखे गए हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान हो रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भारत की गौरवशाली परंपरा,विरासत और धरोहरों का झलक दिखाने के प्रयास के तौर पर देखा जा सकता है.

कर्नाटक में पीएम मोदी
खास बात ये है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मैसूर पैलेस में योग करेंगे जबकि गृहमंत्री अमित शाह नासिक के पवित्र ज्योतिर्लिंग त्रयम्बकेश्वर मंदिर में आयोजित योग कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव अयोध्या में, धर्मेंद्र प्रधान हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा फोर्ट, गिरिराज सिंह हरिद्वार के हर की पौड़ी, केंद्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय जगरनाथपुर टेम्पल, संजीव बालियान केदारनाथ धाम में योगा करते नज़र आएंगे.

ग्वालियर फोर्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया
वही सामरिक तौर पर महत्वपूर्ण लद्धाख के प्योंगयांग लेक में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू योग करेंगे, वहीं वाघा बॉर्डर में अजय भट्ट और कारगिल में अजय कुमार मिश्रा योग कार्यक्रम में शामिल होंगे. धार्मिक धरोहर और सामरिक स्थल के अलावा देश के कई सांस्कृतिक धरोहर में भी योगा कार्यक्रम आयोजित किये गए है जिसमे केंद्र सरकार के मंत्री योगा करते नज़र आएंगे. खजुराहो में नरेंद्र सिंह तोमर, फतेहपुर सीकरी में मुख्तार अब्बास नकवी, ग्वालियर फोर्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया, दिल्ली के लाल किला में हरदीप पूरी, गुजरात के स्टेचू ऑफ यूनिटी में मनसुख मंडविया, कोची फोर्ट में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह योग करते नज़र आएंगे.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2022 की थीम
आयुष मंत्रालय के मूताबिक इस साल योग डे का ठीक ‘योगा फॉर ह्यूमैनिटी’ थीम चुनी गई है. जिसका मतलब है मानवता के लिए योग. इस साल इसी थीम को ध्यान में रखते हुए पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया जायेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here