डीए का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी जल्द ही आ सकती है. 18 महीने से डीए एरियर का वेटिंग अब खत्म हो सकता है. सरकार एक साथ डीए के 2 लाख रुपए तक देने पर विचार कर रही है. कर्मचारियों की तरफ से जनवरी 2020 से जून 2021 तक का रोका डीए देने की मांग लंबे समय से हो रही है.
सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद है कि सरकार जल्द ही डीए एरियर देने पर विचार करेगी. कई कर्मचारी संगठनों के नेता लगातार बकाए डीए की मांग कर रहे हैं. वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था.
कितना मिलेगा डीए
लंबे से बाकाया डीए को लेकर कर्मचारियों के बीच लगातार जोड़-घटाना हो रहा है कि कितना डीए मिलेगा. लेवल 1 के कर्मचारियों का डीए एरियर 11880 रुपए से लेकर 37000 रुपए के बीच होगा. वहीं लेवल 13 के कर्मचारियों को डीए एरियर के रूप में 1,44,200 रुपए से लेकर 2,18,200 रुपए मिलेगा. डीए सरकारी व सार्वजनिक क्षेत्र में नौकरी करने वाले और पेंशनधारकों को मिलता है.
महंगाई भत्ता कितना बढ़ेगा
दरअसल, डीए में बढ़ोतरी एआईसीपीआई के आंकड़ों पर निर्भर करती है. एआईसीपीआई (AICPI) सूचकांक में मार्च 2022 में उछाल आया था जिसके बाद यह तय है कि सरकार 3 नहीं बल्कि 5 फीसदी महंगाई भत्ता (DA) बढ़ा सकती है. अगर इस पर मुहर लगती है तो कर्मचारियों का डीए 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा.