Home राष्ट्रीय हवाई ईंधन में 16.3 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची...

हवाई ईंधन में 16.3 फीसदी की बड़ी बढ़ोतरी, रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंची कीमत, क्‍या होगा असर

31
0

हवाई सफर करने वाले यात्रियों को इस खबर से बड़ा झटका लग सकता है. दिल्‍ली में एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में 16.3 फीसदी का बड़ा इजाफा किया गया है. अब यहां हवाई ईंधन की कीमत रिकॉर्ड स्‍तर पर पहुंच गई है.

मनीकंट्रोल ने CNBC TV-18 के हवाले से बताया है कि साल 2022 में हवाई ईंधन की कीमत करीब दोगुनी बढ़ चुकी है. दिल्‍ली में ATF का रेट 1.41 लाख रुपये प्रति किलोलीटर पहुंच गया है, जो अब तक का रिकॉर्ड है. 16 जून को इसमें 16.3 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. पिछले छह महीने में हवाई ईंधन की कीमतों में 91 फीसदी की वृद्धि हुई है

10 बार बढ़ाने के बाद घटे थे दाम
साल 2022 में ही हवाई ईंधन के दाम लगातार 10 बार बढ़ाए जा चुके हैं. इसके बाद 1 जून को इसकी कीमतों में 1.3 फीसदी की मामूली कटौती की गई थी. तब ग्‍लोबल मार्केट में भी कच्‍चे तेल की कीमतों में गिरावट दिखी थी. हालांकि, अब इसमें एक बार फिर जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आशंका है कि अब आने वाले दिनों में हवाई सफर के लिए किराया भी बढ़ सकता है

मार्च में हुई थी सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी
विमान संचालन में ATF पर होने वाले खर्च की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी रहती है. यही कारण है कि हवाई ईंधन के दाम बढ़ने से यात्रियों पर सीधा असर पड़ता है. इस साल 16 मार्च को कंपनियों ने ATF में सबसे ज्‍यादा बढ़ोतरी की थी. तब 18.3 फीसदी कीमत बढ़ाई थी. इसके बाद 1 अप्रैल को भी कीमतों में 2 फीसदी बढ़ोतरी की गई, जबकि 16 अप्रैल को 0.2 फीसदी और 1 मई को 3.22 फीसदी की वृद्धि हुई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here