देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने मार्च तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे जारी कर दिए है. वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में कंपनी का मुनाफा घट गया है. शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद कंपनी ने पहली बार नतीजे घोषित किए हैं. एलआईसी ने अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है.
एलआईसी की ओर से शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, मार्च तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 17 फीसदी घटकर 2,409 करोड़ रुपये रह गया है. मार्च 2021 में कंपनी का एकीकृत मुनाफा 2,917.33 करोड़ रुपये रहा था.
प्रीमियम आय बढ़ी
एकल आधार पर एलआईसी के शुद्ध मुनाफे में 18 फीसदी की कमी आई है. मार्च 2022 तिमाही में यह 2,372 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध मुनाफा 2,893 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2021-22 की अंतिम तिमाही में प्रीमियम से होने वाली आमदनी 18 फीसदी बढ़कर 1.44 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. एक साल पहले इसी अवधि में यह आमदनी 1.22 लाख करोड़ रुपये रही थी.