यूपीएससी सिविल सर्विस 2021 के परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिए गए. मध्य प्रदेश से इसमें महाकाल की नगरी उज्जैन का नाम भी चमका है. यहां के ऐश्वर्य वर्मा ने पुरुषों में टॉप किया है. उनकी ऑल इंडिया 4 रैंक है. पहले तीन स्थानों पर लड़कियों ने बाजी मारी है. जानिए महाकाल की नगरी का नाम रोशन करने वाले ऐश्वर्य वर्मा के बारे में. कौन है ऐश्वर्य जिन्हें सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर बधाई दी है.
यूपीएससी ने अपने सिविल सर्विस 2021 MAINS के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. परिणामों की बात करें तो पुरुषों में टॉप किया है बाबा महाकाल की नगरी में रहने वाले ऐश्वर्य वर्मा ने. वैसे उनकी चौथी रैंक है. ऐश्वर्य को सीएम शिवराज ने भी ट्वीट कर उज्ज्वल भविष्य की बधाई शुभकामनाएं दी हैं. ऐश्वर्य की यूं देखे तो 4TH रैंक है. ऐश्वर्य से पहले टॉप 1 में श्रुति शर्मा, टॉप 2 में अंकिता अग्रवाल और टॉप 3 में गामिनी सिंगला रही हैं.
बाबा महाकाल की कृपा
ऐश्वर्य वर्मा ने अपनी सफलता के पीछे अपने परिवार और दोस्तों को श्रेय दिया है. इस वक्त वो उत्तर प्रदेश के बरेली में अपनी फैमिली के साथ हैं. उज्जैन उनका होम टाउन है. ऐश्वर्य ने कहा मेरा ये चौथा अटेम्प्ट था और सब बाबा महाकाल के आशीर्वाद है. मैं 10 से 12 दिन में बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन आऊंगा.
जानिए ऐश्वर्य के बारे में
ऐश्वर्य वर्मा से चर्चा में उन्होंने बताया कि वे अभी बरेली में फैमिली के साथ है. उनके पिता बैंक ऑफ बड़ोदा में सर्विस करते हैं. उनका ट्रांसफर होता रहता है. ऐश्वर्य ने बताया उनका होम टाउन उज्जैन है. जहां वे महानंद नगर में रहते हैं. उज्जैन, नीमच और कटनी में उनकी स्कूली शिक्षा हुई. उसके बाद कॉलेज की पढ़ाई के लिए पंथ नगर उत्तराखण्ड के एक कॉलेज में एडमिशन लिया और वहां से बी.टेक इलेक्ट्रिकल की पढ़ाई की. 2017 में पास आउट हुए.
दिल्ली में की UPSC की तैयारी
इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऐश्वर्य सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए 2017 में दिल्ली चले गए. उन्होंने 2021 की यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई. अपनी सफलता का श्रेय वो अपने माता पिता और तीन दोस्तों अमित कन्नौज, कृष्णा मोहन सिंह और ललित को देते हैं. ऐश्वर्य बताते है कि उनके दोस्त उन्हें हर पल सप्पोर्ट करते रहे.
जल्द आएंगे उज्जैन
ऐश्वर्य ने संदेश दिया कि हमारी लाइफ में दोस्तों का रोल बहुत अहम होता है. ज्यादा दोस्त नहीं लेकिन 3 से 4 दोस्त भी आपके हैं तो आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं. बाकी बाबा महाकाल का साथ था. ऐश्वर्य ने कहा वे जल्द ही बाबा का आशीर्वाद लेने उज्जैन आएंगे.
कोविड में नही मानी हार!
ऐश्वर्य ने कहा मुझे कोविड के समय दिल्ली छोड़ना पड़ा लेकिन मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. हार नहीं मानी. कभी दिल्ली तो कभी बरेली तो कभी उज्जैन अपने होम टाउन में रहकर पढ़ाई की. उसी का ये नतीजा है कि आज में आईएस बन पाया हूं.
सीएम शिवराज ने दी बधाई
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2021 में लड़कों में टॉप और लिस्ट में चतुर्थ स्थान पाने वाले ऐश्वर्य को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बधाई औऱ शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया मध्य प्रदेश के उज्जैन के श्री ऐश्वर्य वर्मा ने मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है. मेरी बहुत-बहुत बधाइयां और शुभकामनाएं.