भारतीय शेयर बाजार में पिछले कुछ महीनों से विदेशी और घरेलू निवेशकों के बीच एक जोरदार जंग चल रही है. और वो है शेयर बेचने और खरीदने की. एक तरफ जहां विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पिछले 8 महीने से लगातार बिकवाली कर रहे हैं, वहीं घरेलू निवेशक खरीदार बने हुए हैं. ये ट्रेंड मई महीने में भी जारी है.
सोमवार और मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन के बाद ये मई का महीने खत्म हो जाएगा. मई में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय मार्केट 53,790.99 करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं. दूसरी तरफ डीआईआई ने 47,465.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. इस तरह देखें तो मई में खरीद बेच के बीच थोड़ा ही अन्तर रह गया है. इस तरह विदेशी निवेशकों की बिकवाली को घरेलू निवेशकों ने काफी हद तक संभाला है.
इस महीने भी बिकवाली जारी
भारतीय बाजार से विदेशी निवेशक अक्टूबर 2021 के बाद से लगातार पैसा निकाल रहे हैं. पिछले 8 महीने में सिर्फ अप्रैल का पहला हफ्ता ऐसा था जब विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में पैसा डाला था. वरना बाकी पूरे समय वो पैसा निकालते रहे हैं. यह ट्रेंड वर्तमान मई महीने तक जारी है. आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से शेयर, बॉन्ड और ऋण बाजार से अक्टूबर 2021 के बाद 2.5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का फंड निकाले हैं.
विदेश निवेशकों का निवेश आधा हुआ
एनएसडीएल ( National Securities Depository Limited) आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार में 2014 से लेकर 2020 के बीच 2.2 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया. साल 2010 से 2020 के बीच कुल 4.4 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया था. इसके उलट पिछले 8 महीनों की बिकवाली की वजह से भारतीय बाजार में उनका निवेशक लगभग आधा रह गया है.