देश में तेल कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया के मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सार्वजानिक क्षेत्र की तेल कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में लगभग दोगुना होकर 1,630.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
तेल के हाई रेट के चलते कंपनी ने किसी भी तिमाही की तुलना में जनवरी-मार्च में अब तक का सबसे अधिक शुद्ध लाभ कमाया है. आईएल के निदेशक (वित्त) हरीश माधव ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अंतिम तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 847.56 करोड़ रुपये था.
रिकॉर्डतोड़ मुनाफा
वहीं पूरे वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भी कंपनी का शुद्ध लाभ बढ़कर 3,887.31 करोड़ रुपये हो गया. किसी भी वित्त वर्ष में यह कंपनी का अब तक का सबसे उच्च शुद्ध लाभ है. वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी ने 1,741.59 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था.