Home आर्थिक छत्तीसगढ़ में लगेगा, जिन्दल समूह का वृहत सीमेंट प्लांट

छत्तीसगढ़ में लगेगा, जिन्दल समूह का वृहत सीमेंट प्लांट

प्रदीप टंडन, प्रेसिडेंट, जिंदल समुह और मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव, छत्तीसगढ़ शासन ने एम.ओ.यू पर किए हस्ताक्षर

40
0

रायपुर, जिन्दल स्टील एंड पावर लिमिटेड (J.S.P.L) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में राशि रु.2119 करोड़ रूपए का निवेश कर, सीमेन्ट संयंत्र (cement plant) स्थापित करेगा। जिन्दल पैन्थर सीमेन्ट (J.S.P) के संयंत्र की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार के साथ समझौता अनुबंध पत्र (M.O.U) सम्पन्न हुआ है, जिस पर छत्तीसगढ़ शासन की ओर से मनोज पिंगुआ, प्रमुख सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग तथा जिंदल सीमेन्ट की ओर से जे.एस.पी के अध्यक्ष प्रदीप टण्डन (Pradeep Tandon) ने हस्ताक्षर किए हैं। वर्तमान में जिंदल समुह, राज्य में रायगढ़ से स्टील उत्पाद निर्मित कर रहा है, नवाचार में जिन्दल पैन्थर सीमेन्ट भी शामिल होगा, पूर्व से जिंदल समुह ऊर्जा, खनन एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में भी कार्य कर रहा है| प्रसिद्ध उद्योगपति नवीन जिन्दल के नेतृत्व वाली कंपनी के, जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के इस प्रोजेक्ट में राशि रु 2119 करोड़ का निवेश करेगी और लगभग 2500 को इस सीमेंट प्लांट से रोजगार मिलेगा| प्लांट रायगढ़ में स्थापित होगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here