प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के अपने दो दिवसीय दौरे पर आज भारतीय समुदायों को संबोधित किया. भव्य स्वागत के बीच पीएम मोदी ने कहा कि जापान से प्रभावित होकर स्वामी विवेकानंद ने एक बार कहा था हम भारतीय नौजवानों को अपने जीवन में एक बार जापान की यात्रा अवश्य करनी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य मैं जापान के लोगों से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे अपने जीवन काल में एक बार भारत की यात्रा अवश्य करें. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते यह बात कही. उन्होंने भारतीय समुदाय से कहा कि आप इसके लिए प्रयास करें.
विवेकानंद ने कहा था भारतीय नौजवानों को एक बार जापान जरूर जाना चाहिए
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आपलोग विवेकानंदजी के वाक्य को पढ़कर जापान आए हों, ऐसा मैं नहीं मानता लेकिन विवेकानंदजी ने कहा था कि भाई एक बार देख कर तो आओ जापान है क्या. पीएम मोदी ने कहा साथियों उस जमाने में विवेकानंद जी ने यह बात कही थी. आज के युग के अनुरुप इसी बात को इसी सदभावना को आगे बढ़ाते हुए मैं कहना चाहूंगा कि जापान का हर युवा अपने जीवन में कम से कम एक बार भारत की यात्रा करें. आपने अपनी स्किल्स से, अपने टैलैंट से अपने एंटरप्रेन्योरशिप से जापान की इस महान धरती को मंत्रमुग्ध किया है. भारतीयता की रंगों से भारत की संभावनाओं से भी आपको जापान को लगातार परिचित कराना है.
आपके प्रयास से भारत जापान की दोस्ती को नई बुलंदी मिलेगी
पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा, आस्था हो या एडवेंचर जापान के लिए तो भारत एक स्वभाविक टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. और इसलिए आपको भारत चलो, भारत को देखो, भारत से जुड़ों, इस संकल्प से जापान के हर मेरे भारतीय से मैं आग्रह करूंगा कि वे इससे जुड़ें. मुझे विश्वास है कि आपके सार्थक प्रयासों से भारत-जापान की दोस्ती को नई बुलंदी मिलेगी. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय से कहा जितना भारत को आप अपने में जीने की कोशिश कर रहे हैं, सचमुच में दिल को छूने वाला है. आपका प्यारा और स्नेह हमेशा बना रहे, इसी विश्वास के साथ आप सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हू.
भारत अपने खोए विश्वास को फिर से हासिल करेगा
प्रधानमंत्री ने कहा, आज भारत अपनी सभ्यता और अपनी संस्कृत तथा अपने खोए हुए विश्वास को फिर से हासिल कर रहा है. दुनिया भर में कोई भी भारतीय आए सीना तान कर आंख में आंख मिलाकर हिन्दुस्तान की बात बड़े गर्व से कर रहा है. ये परिवर्तन आया है. आज दुनिया भर में योग की चर्चा हो रही है. आज हमारे मसालों की मांग बढ़ रही है. इतना ही नहीं हमारी खादी, पहले यह सिर्फ नेताओं का वस्त्र था आज यह ग्लोबल हो चुकी है. यह भारत की बदलती हुई तस्वीर है. आज भारत अपनी अतीत को लेकर जितना गौरवान्वित हैं उतना ही अपनी टैंलेंट लेड, साइंस लेड भविष्य को लेकर आशान्वित है.