भारतीय सर्राफा बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सोना (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में उछाल आया है. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने (Gold) की कीमत में 170 रुपये की तेजी आई. वहीं, चांदी की कीमतों में आज 458 रुपये की उछाल दर्ज हुई. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.
जानें क्या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम 170 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 50,926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 458 रुपये की तेजी के बाद 61,792 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 61,334 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.
कैसे पता लगाएं सोने का नया भाव?
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.